दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेटीएम का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था

0

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है। भारत में कोरोना की दस्तक के साथ ही लोगों में घबराहट और बेचैनी बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों में लगातार देशभर से कोराना वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच, अब नया मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सामने आया है।

गुरुग्राम में पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोनो वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। इसके साथ ही कंपनी ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियातन कदम उठाते हुए कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है, जबकि कंपनी की गुरुग्राम इकाई की सफाई की जा रही है।

पेटीएम ने अपने बयान में कहा कि हमारे गुरुग्राम ऑफिस में एक कर्मचारी को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। यह कर्मचारी हाल ही में इटली से लौटा था। वो छुट्टियां मनाने के लिए इटली में थे। उनका उचित इलाज चल रहा है। सावधानी के तहत हमारी टीम के सदस्यों को सलाह है कि तुरंत अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं। इसके अलावा पेटीएम ने अगले कुछ दिनों तक सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का सुझाव दिया है। वहीं, गुरुग्राम ऑफिस में साफ-सफाई भी की जा रही है। बता दें कि, इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा है कि सभी उड़ानों, विदेशी यात्रियों को यूनीवर्सल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। हर्षवर्धन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में कोरोना वायरस के कुल 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें केरल में पाए गए कोविड-19 के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं और 17 लोग इटली मूल के हैं।

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है। एहतियातन दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूल बंद किए गए हैं। वायरसे क खतरे को देखते हुए भारत ने 4 देशों ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों के वीजा के तत्काल प्रभाव से कैंसल कर दिया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleIndia’s reputation tarnished abroad: Rahul Gandhi after visiting areas of Delhi affected by recent genocide
Next articleAfter leaving Kapil Sharma and Archana Puran Singh stunned, Bharti Singh pokes fun at Sara Ali Khan’s director Rohit Shetty