भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन और उनके परिवार को दुबई से केपटाउन जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया था। इसकी जानकारी खुद शिखर धवन ने सोशल मीडिया के जरीए दी है।
दरअसल, शिखर की पत्नी और बच्चों को दुबई एयरपोर्ट पर केपटाउन के लिए आगे की फ्लाइट लेने से रोक दिया गया जहां भारत 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगा। बताया जा रहा है कि शिखर के परिवार को पहचान के लिए बर्थ सर्टिफिकेट के साथ कुछ अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया जो उनके पास उस समय मौजूद नहीं थे। जिसके बाद शिखर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नराजगी जाहीर की।
शिखर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘एमिरेट्स की ओर से ये बहुत ही गैर पेशेवर रवैया है। मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जाने के रास्ते में था और मुझे कहा गया कि मेरी पत्नी और बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट नहीं ले सकते। मुझे एयरपोर्ट पर बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया जो निश्चित रूप से उस समय मेरे पास नहीं थे।’
1/2.Absolutely unprofessional from @emirates. Was on my way 2 SA with my fam & was told tht my wife and kids can't board the flight from Dubai to SA. Was asked to produce birth certificates & other documents fr my kids at the airport which we obviously didn't have at that moment.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 29, 2017
शिखर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, वे अभी दुबई एयरपोर्ट पर हैं और दस्तावेज आने का इंतजार कर रहे हैं।@emirates ने इस तरह की चीज के बारे में तब क्यों नहीं बताया कि जब हम मुंबई से फ्लाइट ले रहे थे। @emirates का एक कर्मचारी बिना किसी कारण बेकार तरीके से बात कर रहा था।’
2/2.They are now at Dubai airport waiting for the documents to arrive. Why didn't @emirates notify about such a situation when we were boarding the plane from Mumbai? One of the emirates' employee was being rude for no reason at all.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 29, 2017
हालांकि एमिरेट्स के प्रवक्ता ने कहा कि एयर कंपनी सिर्फ नियमों का पालन कर रही थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें पता है कि परिवार अपनी योजना के मुताबिक यात्रा को जारी नहीं रख पाया, किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।’
Think because of child trafficking in Africa SA requires birth certificates – they need proof that you are the parents of the children and passports don’t prove that,a bit bizarre but true.. https://t.co/0TlZ9bS6kd
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) December 29, 2017
हिंदुस्तान हिंदी न्यूज़ वेबसाइट की ख़बर के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘1 जून 2015 से लागू हुए दक्षिण अफ्रीकी नियमों के मुताबिक, 18 साल से कम आयु के बच्चे या किशोर के साथ यात्रा करने वाले को उसका अभिभावक होने का प्रमाण देना होता है, जबकि बच्चे के साथ यात्रा कर रहे अकेले अभिभावक को दूसरे सहयोगी (पति या पत्नी) की रजामंदी दिखानी होती है।’ …’गब्बर’ का गुस्साः आखिरकार एयरलाइन्स को मांगनी पड़ी माफी, धवन ने कहा- पहले…
उन्होंने कहा, ‘दूसरी सभी विमान कंपनियों की तरह, हमें भी उस देश के नियमों का पालन करना पड़ता है जहां हम विमान सेवा देते हैं। ये यात्रियों की जिम्मेदारी है कि यात्रा से पहले उस देश के लिए जरूरी कागजात तैयार रखें।’
एमिरेट्स की तरफ से आई सफाई के बाद शिखर ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘मैं इस बात को मानता हूं और इसका सम्मान करता हूं, लेकिन ये उनकी जिम्मेदारी थी कि हमें मुंबई एयरपोर्ट पर ये सब बताया जाता ना कि ट्रांजिट (दुबई, जहां से फ्लाइट बदलनी थी)’ मेरी फैमिली घर ही रुक जाती और डॉक्यूमेंट्स के साथ आती।’
Agreed and respect tht still its there responsibility to tell that at mumbai airport not at transit.my family would have stayed at home and got d documents.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 29, 2017