दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने दिल्ली के सीएम द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो पर नोटिस जारी किया है।

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 फरवरी को एक ट्वीट किया था, जिसमें एक वीडियो भी शेयर किया गया था। इस वीडियो को लेकर ही चुनाव आयोग ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है और केजरीवाल से कल यानि शनिवार की शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है।
इससे पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार बंद होने के एक दिन बाद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर प्रार्थना की। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सुनीता भी थीं। जबकि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कालका मंदिर जाकर पूजा अर्चना की।
Election Commission has asked Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to submit his reply by 5 pm tomorrow. It had issued notice to Kejriwal over a video he uploaded on his Twitter account which was found to be in violation of the Model Code of Conduct. https://t.co/yeJEz08Wu0
— ANI (@ANI) February 7, 2020
बता दें कि, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार (8 फरवरी) को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है। ऐसे में सभी दलों की तरफ से लगातार जीत के दावे किए गए हैं।