चुनाव आयोग ने कथित रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में शनिवार (18 मई) को पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेता सनी देओल को नोटिस भेजा है।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “शुक्रवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद भी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।” उन्होंने कहा कि लोगों को संबोधित करने के लिए माइक्रोफोन का प्रयोग किया गया।
बता दें कि, 62 वर्षीय सनी देओल पिछले महीने भाजपा में शामिल हुए थे। देओल गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अकाली दल गठबंधन के उम्मीदवार हैं। गुरदासपुर सीट पर देओल का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ से है।
इस सीट पर दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना चार बार सांसद रहे थे। अप्रैल 2017 में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था। जाखड़ ने यहां अक्टूबर 2017 में हुए उपचुनाव में 1.92 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस निर्वाचन क्षेत्र में 14,68,972 मतदाता हैं जिसमें 72,6363 महिला मतदाता हैं। पंजाब की 13 सीटों के लिए मतदान रविवार को होना है।