गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने गणेश चतुर्थी के मौके पर बने एक पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष फिल्मी गाने पर खुलेआम शराब पीते और दूसरो को पिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिधरपुरा थाने के गोलवाड़ इलाके के पंडाल के इस वीडियो के आधार पर पहचान कर सभी आठ लोगों को पकड़ा गया है। उन पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सूरत पुलिस के पीआरओ पीएल चौधरी ने बताया कि गुजरात प्रोहिबिशन एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने फिल्मी गाने पर नाच-गा रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी खुलेआम एक दूसरे को शराब भी पिला रहे हैं।
Police have launched a probe after some men were seen dancing while consuming beer during a #Ganpati procession in #Surat #Gujarat pic.twitter.com/1l8uLszAtI
— TOI Surat (@TOISurat) September 3, 2019
गौरतलब है कि, गुजरात में पूर्ण रुप से शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद खुले तौर पर लोगों द्वारा सरकार के इस नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे सूरत में 60 हजार से अधिक छोटे-बड़े गणेश पंडाल स्थापित किए गए हैं।
Gujarat: Eight arrested for drinking liquor at a 'pandal' during #GaneshChaturthi celebrations in Mahidharpura, Surat. P L Chaudhary, Surat Police PRO says, "Case registered under Gujarat Prohibition Act and other relevant sections. All accused have been arrested" (03.09.09) pic.twitter.com/XPsykLZK6t
— ANI (@ANI) September 3, 2019