देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में रविवार की रात को पुलिस के साथ एक मुठभेड़ के दौरान 2015 में दादरी में हुई मोहम्मद अखलाक हत्याकांड का एक आरोपी पकड़ा गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हरिओम (30) नामक यह आरोपी लूटपाट और गाजियाबाद में चुराई हुई संपत्ति बेईमानी से हासिल करने के कम से कम चार मामलों में वांछित था। वह अखलाक हत्याकांड मामले में अन्य आरोपियों के साथ जमानत पर था।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात को थाना जारचा की पुलिस को समाना नहर के पास एक बदमाश के लूटपाट के इरादे से मौजूद होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन लुटेरे ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हरिओम नामक लुटेरा घायल हो गया। गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिंह ने बताया कि हरिओम के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किया है। वह बिशाहड़ा गांव का निवासी है। हरिओम के विरूद्ध जारचा थाने में हथियार कानून और भादसं की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज है। वह मोहम्मद अखलाक हत्याकांड के 18 आरोपियों में से एक है।
सिंतबर, 2015 में अखलाक को घर में बीफ रखने के संदेह में पीट-पीटकर मार डाला गया था। इस मामले के सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। उनमें से कुछ ने इस साल मार्च में लोकसभा चुनाव से पहले बिशाहड़ा गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।