Eid Mubarak 2021: अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, दीया मिर्जा, सुष्मिता सेन, करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई

0

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच देशभर में शुक्रवार (14 मई, 2021) को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया और फोन के जरिए बधाई दे रहे हैं। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपने-अपने अंदाज में देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, दीया मिर्जा, सुजैन खान, अनिल कपूर सहित कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। सेलेब्स ने ईद की बधाई देने के साथ-साथ लोगों को इस महामारी से लड़नें का हौसला भी दिया है।

Eid Mubarak 2021

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने खास अंदाज में फैन्स को ईद की शुभकामनाएं दी।

वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘घर पर रहें, सुरक्षित रहें’।

अक्षय कुमार ने ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘सभी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और शांति दे।’

अनिल कपूर ने लिखा, ‘उनके लिए जो दुआ कर रहे हैं और जो अब दुआ नहीं कर सकते। उनके लिए जिन्हें इस मुश्किल वक्त में दुआओं की अधिक जरूरत है। उनके लिए जिनके साथ दुआ करने के लिए कोई बचा नहीं। इस ईद हम करते हैं। आप सबके लिए’। वहीं आर माधवन ने लिखा, ‘आप सबको और आपके परिवार को सभी को ईद मुबारक’।

सुष्मिता सेन ने फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए लंबी सी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। सुष्मिता सेन ने लिखा, ‘ईद मुबारक। रोजे के वक्त अपनी दुआओं  में हमें याद रखने के लिए बहुत शुक्रिया। ऊपर वाला करे कि ये पाक दिन हमें बेहतर दिनों में ले जाए और अच्छी सेहत और सुकून से भर दे’। दूसरी तरफ दीया मिर्जा ने लिखा, ‘चांद मुबारक’।

सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘ईद मुबारक! हर किसी के लिए… जो आज और कल से शुरू करते हैं .. कल और हमारे जैसे… शुक्रवार। साथ ही उन्होंने घर पर रहने और सुरक्षित रहने का भी संदेश दिया है।’

देखें कुछ ऐसे ही पोस्ट

ईद का त्योहार रमजान महीने के पवित्र महीने का अंत होता है। दुनियाभर में ईद का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे ईद मुबारक कहते हैं और एक दूसरे के लिए दुआ करते हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी ईद पर कोरोना का साया बना हुआ है। इसलिए लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए और फोन कर बधाई दे रहे हैं।

Previous articleAAP के पूर्व विधायक जरनैल सिंह का कोरोना वायरस से निधन, सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जताया शोक
Next articleक्रिकेटर युजवेंद्र चहल के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित, पत्नी धनश्री वर्मा ने पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द