क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित, पत्नी धनश्री वर्मा ने पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

0

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। क्रिकेटर के पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, उनकी माता का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए गुरुवार को यह जानकारी दी।

युजवेंद्र चहल

क्रिकेटर की पत्नी ने कहा, ‘अप्रैल और मई सच में मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। पहले मेरी मां और भाई पॉजिटिव हुए और उस वक्त मैं आईपीएल बायो बबल में थी और बेहद असहाय महसूस कर रही थी, लेकिन समय-समय पर उनका हाल-चाल लेती थी। अपने परिवार से दूर रहना वाकई मुश्किल है। सौभाग्य है कि वे जल्द ठीक हो गए, लेकिन मैंने कोरोना के कारण अपनी आंटी और बहुत करीबी अंकल को खो दिया।’

धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जब मैं अस्पताल में थी तब मैंने बहुत बुरी स्थिति देखी। मैं पूरी सावधानी बरत रही हूं। दोनों में गंभीर लक्षण हैं। ससुर अस्पताल में भर्ती हैं जबकि सास का घर पर ही उपचार हो रहा है। मैं पूरा ध्यान दे रही हूं, लेकिन आप सब घर पर रहिए और परिवार का पूरा ध्यान रखिए।’

उल्लेखनीय है कि, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल जुलाई में भारतीय टीम के साथ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जा सकते हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम मेजबान के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी।

Previous articleEid Mubarak 2021: अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, दीया मिर्जा, सुष्मिता सेन, करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में फैंस को दी ईद की बधाई
Next articleबिहार: लॉकडाउन में दिल्ली से मुजफ्फरपुर लौटे फारूख आलम, आज गांव में 35 लोगों को दे रहे रोजगार