उत्तर प्रदेश में हुए कथित खनन घोटाला मामले में चर्चित आईएएस बी चंद्रकला पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने खनन घोटाले के सिलसिले में हमीरपुर के पूर्व जिलाधिकारी बी. चंद्रकला तथा अन्य को समन किया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मामले में पूछताछ अगले सप्ताह की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ईडी ने पूछताछ के लिए बी चंद्रकला को 24 जनवरी को बुलाया है। बता दें कि इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) से एमएलसी रमेश मिश्रा भी आरोपी हैं। ईडी ने नोटिस भेजकर उन्हें 28 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है।
बता दें कि पिछले दिनों सीबीआई ने आईएएस अफसर बी चन्द्रकला के लखनऊ आवास पर भी छापा मारा था। टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। सीबीआई की ये छापेमारी खनन से जुड़े घोटाले की जांच के लिए हुई थी। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस घोटाले की जांच कर रही है।
Enforcement Directorate summons former Hamirpur District Magistrate B Chandrakala and others in alleged Uttar Pradesh mining scam. Questioning scheduled for next week. pic.twitter.com/iD87jF5RZH
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2019