चुनाव आयोग ने शनिवार (27 अप्रैल) को पूर्वी दिल्ली रिटर्निंग ऑफिसर को चुनाव उल्लंघन के लिए पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। गौतम गंभीर ने कथित रूप से बिना अनुमति लिए अपने पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में एक रोड शो आयोजित किया था।

एफआईआर दर्ज करने पर कटाक्ष करते हुए पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना ने ट्वीट कर लिखा, “पहले, नामांकन पत्रों में विसंगतियां। फिर, 2 मतदाता पहचान पत्र रखने का अपराध। अब, अवैध रैली के लिए एफआईआर। गौतम गंभीर से मेरा सवाल: जब आप नियमों को नहीं जानते हैं, तो गेम क्यों खेलें?”
First, Discrepancies in nomination papers.
Then, Criminal offence of having 2 voter IDs.
Now, FIR for illegal rally.
My question to @GautamGambhir: When you don't know the rules, why play the game? https://t.co/gv303X4nyQ
— Atishi (@AtishiAAP) April 27, 2019
चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह बिना इजाजत रैली करने के मामले में गौतम गंभीर पर एफआईआर दर्ज करे। जानकारी के मुताबिक, 25 अप्रैल को दिल्ली के जंगपुरा में गौतम गंभीर ने एक रैली की थी, जिसकी इजाजत प्रशासन ने नहीं दी थी। सूत्रों के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के डीएम के महेश पहले ही गंभीर के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे चुके हैं।
बता दें कि, आप ने शुक्रवार को दावा किया था कि गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है और आप ने उनके खिलाफ इस मामले में तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की है। आप की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना ने कहा कि यह आपराधिक मामला है और गौतम गंभीर को तत्काल अयोग्य करार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले में गंभीर के खिलाफ तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।’
आतिशी ने आरोप लगाया कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं और उन्हें इस अपराध के लिए एक साल तक की कैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है। क्रिकेट से राजनीति में आये गंभीर की तरफ से इस मामले में अभी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
गौरतलब है कि, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर काफी समय से बीजेपी सरकार की नीतियों के समर्थक रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था। वह पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहें है।