“इस कोरोना महामारी के समय में देश के नागरिकों की सेवा करने का अवसर दें”: डॉ. कफील खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपना निलंबन रद्द कर बहाली की अपील की

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के निलंबित डॉक्टर कफील खान ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपना निलंबन रद्द कर बहाली की अपील की है।

कफील खान
फाइल फोटो: डॉक्टर कफील खान

डॉ. कफील खान ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर त्राही-त्राही मचा रही है। मेरा ICU में 15 वर्षो से अधिक का अनुभव शायद कुछ ज़िन्दगियाँ बचाने में काम आ सके। आपसे विनम्र निवेदन है कि इस कोरोना महामारी में देश की सेवा करने का अवसर दें। डॉ. कफील खान ने पत्र में लिखा है कि बाकि डॉक्टरों पर भी विभागीय कार्रवाई होने के बावजूद उनका निलंबन समाप्त कर सेवा बहाली कर दिया गया है।

सीएम योगी को लिखे पत्र में उन्‍होंने कहा कि इसी मामले में निलंबित किए गए बीआरडी के पूर्व प्राचार्य प्रो.राजीव मिश्र और मेंटिनेंस इंचार्ज डा.सतीश कुमार का निलंबन पिछले साल चार मार्च को वापस हो चुका है। लेकिन सिर्फ उनकी बहाली नहीं की जा रही। 36 से भी अधिक पत्र लिखने के बावजूद अधिकारी द्वेषपूर्ण ढंग से उनका निलंबन वापस नहीं कर रहे हैं। जबकि विभिन्‍न जांच अधिकारियों की रिपोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश में उन्‍हें चिकित्‍सकीय लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्‍त कर दिया गया है।

उन्‍होंने लिखा कि उच्‍च न्‍यायालय ने सात मार्च 2019 और उच्‍चतम न्‍यायालय ने 10 मई 2019 को अपने आदेश में 90 दिनों के भीतर उनके निलंबन पर विचार करने को कहा था लेकिन 1300 से अधिक दिनों से वह निलंबित हैं। मैं इस संकट की घड़ी में देश के नागरिकों की सेवा करना चाहता हूं।

Previous articleनोएडा का गुरुद्वारा कर रहा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद, घर के दरवाजे तक भिजवा रहे खाना
Next articleDevendra Fadnavis’ 23-year-old nephew faces criticism for getting vaccinated while eligible people wait; #tanmayfadnavis trends