पाक टीवी का दावा पाकिस्तान में पैदा हुए थे डोनाल्ड ट्रंप ,दाऊद इब्राहिम था नाम 

0

आप विश्वास करें या नहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। और उनका असली नाम दाउद इब्राहीम था ये दावा किया है पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल ने।

पाकिस्तानी चैनल की ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

पाकिस्तानी न्यूज चैनल की इस रिर्पोट में कहा गया है 14 जून 1946 में उत्तरी वजीरिस्तान के शावाल घाटी में डोनाल्ड ट्रंप का जन्म हुआ था।

रिर्पोट में आगे कहा गया, ट्रंप ने अपनी शुरुवाती शिक्षा वजीरस्तान के मदरसे में ग्रहण की थी, उनके माता-पिता की मौत सड़क दुर्घटना में 1954 में हुई।

रिपोर्ट ने दावा किया है कि एक ब्रिटिश भारतीय सेना के कप्तान ट्रंप को बाद में लंदन ले गए थे।

ये पहली बार नहीं है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के जन्म स्थान के बारे में कयास लगाए जा रहे हों ओबामा को भी 2008 में इस तरह की बातों का सामना करना पड़ा था।

वीडियो पोस्ट में ट्रंप के बचपन की तस्वीर को भी दिखाया गया है। यह रिपोर्ट ओबामा के बारे में जारी की गई रिपोर्ट से अलग है।

इस कहानी के समर्थन में बहुत से ट्वीट्स और कथित तौर पर बच्चे ट्रंप की तस्वीर भी दी गई है। इस तस्वीर में बच्चे को परम्परागत पाकिस्तानी ड्रेस में दिखाया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=Jy_nNSkFRRY

Previous articleSartaj Aziz to visit India to attend Heart of Asia Conference
Next articleजापान के फुकुओका शहर में सड़क के गड्ढे को एक सप्ताह में पहले जैसा बनाकर दिखाया