डॉक्टर केके अग्रवाल को पत्नी के बिना कोरोना वैक्सीन लगवाना पड़ा भारी, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी

0

पद्म श्री पुरस्कार विजेता हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के के अग्रवाल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अकेले वैक्सीन लगवाने को लेकर केके अग्रवाल की पत्नी उनसे खफा दिख रही हैं। उनके इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

डॉक्टर केके अग्रवाल

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, डॉ. अग्रवाल ने पत्‍नी को बताया कि उन्‍होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है। इसके बाद दूसरी ओर से उनकी पत्‍नी उनपर बरस पड़ीं। पत्‍नी का कहना था कि आप मुझे भी अपने साथ क्‍यों नहीं ले गए?वीडियो वायरल होने के बाद डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि लोगों को चेहरे पर खुशी आने से उन्हें अच्छा लगा, लेकिन बड़ा मैसेज यही है कि आप वैक्सीन जरूर लगवाएं।

वीडियो में डॉ. अग्रवाल अपना पत्नी से कहते है, ‘मैं पता करने गया था आप लोगों का, वो कह रहे थे कि खाली है, लगवा लो तो मैंने लगवा ली।’ इसके बाद उनकी पत्‍नी कहती हैं कि आप मुझे अपने साथ क्‍यों नहीं ले गए। मुझसे झूठ मत बोलिए। अब पत्‍नी से पीछा छुड़ाने के लिए डॉ. अग्रवाल ने आखिर में कहा, ‘मैं टीवी पर लाइव हूं।’ इस पर उनकी पत्‍नी ने कहा, ‘मैं अभी लाइव आकर तुम्‍हारी ऐसी की तैसी करती हूं।’ फोन पर हुई दोनों की यह बातचीत काफी वायरल हो रही है, यूजर्स भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ट्विटर यूजर तरुण शुक्ला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘डॉक्टर केके अग्रवाल बिना पत्नी के वैक्सीन लगवा आए। खुद के लिए नोट: जब आप लाइव हो तो, कभी पत्नी का कॉल न उठाएं।’

वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर केके अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है। डॉ. केके अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ”मेरा जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, मुझे खुशी है कि उससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सकी है। इस मुश्किल घड़ी में हंसी ही सबसे बेहतर दवाई है। आपको मेरी वजह से जो खुशी हुई है, वो कुछ नहीं बस मेरी पत्नी की मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता है। ऐसे में मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आपको जब भी मौका मिलें, वैक्सीन जरूर लगवाएं।”

Previous articleमुंबई: ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई शिकायत, तत्काल गिरफ्तारी की मांग की
Next articleकिसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर से हटने लगे टेंट, प्रदर्शनकारियों की संख्या में आई कमी; रात को कट गई थी बिजली की सप्लाई