राजस्थान के भरतपुर में एक डॉक्टर दंपति की बीच सड़क पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। इस घटना को लेकर राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
शहर के हीरादास बस स्टैंड के नजदीक व्यस्त चौराहे पर बाइक सवार और हथियारबंद दो लोगों ने डॉक्टर दंपति को सरेआम गोली मार दी और फरार हो गए। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, बाइक सवार लोगों ने दंपति को एक क्रॉसिंग पर पहले ओवरटेक किया फिर आगे बढ़कर उन्हें गोली मार दी। घटना शुक्रवार की शाम 4.45 बजे की बताई जा रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि, ओवरटेक करने के बाद दोनों बाइक सवार पैदल चलकर डॉक्टर दंपति के पास गए। जैसे ही डॉक्टर ने कार की खिड़की बंद करनी चाही, बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हत्या की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रहा है।
भरतपुर में कल सांसद पर हमला हुआ । वहीं आज दिन दहाड़े डाक्टर दंपति को गोली मार कर हत्या कर दी । वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी । ये पुराना यूपी-बिहार नहीं , आज का राजस्थान है pic.twitter.com/NbV2JNksEN
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) May 28, 2021
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे बदला लेने की वजह लग रही है। डॉक्टर दंपति एक युवती की हत्या के मामले में शामिल थे, जिसका कथित तौर पर डॉक्टर के साथ संबंध था। दंपति पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान उसी महिला भाई के रूप में हुई है। महिला की कथित तौर पर दो साल पहले हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर की पत्नी और मां उस मामले में आरोपी हैं।