मध्य प्रदेश: खाद नहीं मिलने से परेशान किसान ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

0

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अब मध्य प्रदेश से भी खाद की किल्लतों की ख़बर सामने आ रही है, जिस कारण किसानों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बीच, राज्य के अशोक नगर जिले में एक किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। परिजनों का आरोप है कि वह खाद न मिलने से परेशान था। अशोक नगर के ईसागढ़ थाने के पिपरोल गांव का यह मामला हैं। किसान की आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है।

मध्य प्रदेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के निवासी विवेक यादव ने बताया है कि उनके बड़े भाई धनपाल यादव (40) ने खाद न मिलने से परेशान होकर जहर खा लिया। बीते कई दिनों से वे खाद के लिए लाइन में लग रहे थे मगर खाद न मिलने से परेशान हुए और जहर खा लिया। बताया गया है कि धनपाल बुधवार की रात को घर पर अकेले थे, उसी दौरान उन्होंने यह कीटनाशक का सेवन कर लिया था।

धनपाल की 12 बीघा जमीन है और उसी से उनका भरण पोषण होता रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद वे वोबाई करना चाहते थे। खाद के अभाव ने उसे परेशान कर रखा था। खेतों की मिट्टी तेजी से सूखती जा रही है। ऐसे में अगर कुछ दिन और फसल की बुवाई नहीं हुई तो किसानों को काफी नुकसान होगा।

किसान की आत्महत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा और ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “ईसागढ़ ज़िला अशोकनगर मध्यप्रदेश में खाद नहीं मिलने पर किसान ने ज़हर खा कर आत्म हत्या की। मामू ने सारा खाद उन क्षेत्रों में भेज दिया जहां उप चुनाव हो रहे हैं। ३० को वोट डला और उन क्षेत्रों में खाद मिलना बंद। जिन्होंने खाद अपने गोदामों में जमा कर लिया कालाबाज़ारी करेंगे।”

पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “सोयाबीन फसल नष्ट होने के बाद खाद के लिए परेशान हो रहे भाई धनपाल सिंह यादव पुत्र श्री संग्राम सिंह यादव ग्राम पिपरोल तहसील नईसराय द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उनको ईसागढ़ से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टर के अनुसार उनको मृत लाया गया।”

Previous articleIndia mourn tragic death of actor Puneeth Rajkumar
Next articleLeander Paes, Nafisa Ali join Trinamool Congress in Goa in Mamata Banerjee’s presence