बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। टाइगर श्रॉफ की इस तस्वीर पर उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री दिशा पटानी भी कमेंट किया है।
दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीच पर खड़े होकर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के सामने आते ही अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं, टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने उनकी इस तस्वीर पर फायर इमोजी बनाया।
इस इमोजी के जरिए दिशा से इशारों इशारों में बता दिया है कि, टाइगर श्रॉफ का यह शर्टलैस लुक काफी हॉट लग रहा है। दिशा के साथ इस तस्वीर पर और भी सेलेब्स के कमेंट नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ काफी समय से डेट कर रहे हैं। दोनों आए दिन साथ वेकेशन मनाते या समय बिताते हुए नजर आते हैं। दिशा और टाइगर के अफेयर की चर्चा फिल्म बागी (2016) से चर्चा में है।
बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ की गिनती मल्टीटैलंटेड अभिनेता में की जाती है। पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘वॉर’ में ऐक्टिंग की काफी तारीफ हुई और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। डायरेक्टर अहमद खान के निर्देशन में बन रही ‘बागी 3’ का बड़ा हिस्सा सर्बिया में शूट में हो चुका है। यह फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।