पिता लालू प्रसाद से नहीं मिलने देने पर भड़के तेजस्‍वी यादव, BJP सरकार पर लगाया साजिश रचने का आरोप

0

झारखंड की राजधानी रांची के रिम्‍स में भर्ती चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव को पुलिस ने मिलने से रोक दिया है। शनिवार शाम को लालू से मिलने पहुंचे तेजस्‍वी यादव को उनसे मुलाकात नहीं करने दिया गया। इससे यहां काफी देर तक पुलिस से कहासुनी के बीच हाई वोल्‍टेज ड्रामा चलता रहा। इससे भड़के तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट करके राज्य की बीजेपी सरकार पर लालू यादव के साथ साजिश करने का आरोप लगाया है।

file photo

तेजस्‍वी ने रविवार सुबह ट्वीट करके कहा, ‘कल (शनिवार) शाम से रांची अस्पताल में इलाजरत अपने पिता से मिलने की प्रतीक्षा में हूं, लेकिन तानाशाही बीजेपी सरकार नियमानुसार एक बेटे को अपने पिता से मिलने भी नहीं दे रही है। लालू यादव के साथ साजिश की जा रही है। जेल सुरक्षा में और वह भी अस्पताल में ईलाजरत रहते उनके कमरे में रोज छापामारी हो रही है।’

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “तानाशाह और अमानवीय भाजपाई सरकार मुझे रांची अस्पताल में ईलाजरत मेरे पिता श्री लालू प्रसाद यादव जी से मिलने नहीं दे रही है। तानाशाही भाजपाई गुंडो की फासीवादी सरकार की ईंट से ईंट बाज देंगा।” तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद राजनीति गरमा गई है। पुलिस ने उन्‍हें बिना अनुमति के मिलने देने की साफ मनाही कर दी है।

तेजस्वी ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में आगे लिखा, “दो सप्ताह पहले डॉक्टरों ने जेल अधीक्षक को लालू जी का इको और X-Ray कराने को कहा था। लेकिन वह इसलिए नहीं हो पा रहा है कि उन्हें दूसरी बिल्डिंग में ले जाने के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।यह अन्याय है। सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है। यह सरासर मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है।”

एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इस घटना के सामने आने के बाद एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, “बिहार में पिछड़ो, दलित, शोषितों, वंचितों और अल्पसंख्यक समुदायों के हक की आवाज बुलंद करने वाले मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी बीमार हैं। नीतीश जी सह पर भाजपा सरकार ने इन्हें साजिशन जेल में बंद कर रखा है। इन्हें पुत्र तेजस्वी जी से मिलने न देना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

वहीं, जदयू के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और एनडीए के पूर्व संयोजक शरद यादव ने भी ट्वीट इसकी निंदा की है। “समाज के वंचित तबके के हक की लड़ाई हमने साथ मिलकर लडी| श्री लालू यादव को साजिश के तहत फंसाया गया। लम्बे समय से वह बीमार हैं और ऐसी स्थिति में भी बेटे तेजस्वी यादव को उसके पिता से नहीं मिलने देना मानवीय मूल्यों की हत्या है। घोर निंदनीय।”

 

Previous articleजानिए क्यों टीना डाबी खान से की जा रही कनिष्क कटारिया की तुलना, IAS टॉपर को SC-ST बैकग्राउंड की वजह से बनाया जा रहा निशाना
Next articleमहिला फैन ने बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को दी जान से मारने की धमकी!