देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि, अभी मैं राजभवन जाऊंगा और राज्यपाल को अपना इस्तीफा दूंगा। जो भी सरकार बना रहे हैं, उन्हें शुभकामनाएं। बता दें कि, इससे पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दिया था।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा की जनात ने भाजपा और शिवेसना गठबंधन को बहुमत दिया था। हमने सरकार बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें दीं। फडणवीस ने कहा कि हमने कभी ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद के लिए शिवसेना से चर्चा नहीं की थी। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए हमने शिवसेना का कफी इंतजार किया, लेकिन शिवसेना साथ नहीं आई।
Devendra Fadnavis resigns as the Chief Minister of #Maharashtra. pic.twitter.com/45ysg3CMx3
— ANI (@ANI) November 26, 2019