अक्षय कुमार और सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ को बॉयकॉट करने की उठी मांग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottAtrangiRe

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के लीड रोल वाली नई फिल्म ‘अतरंगी रे’ हाल ही में रिलीज हुई है। लेकिन, फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। क्योंकि, सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग की जा रही है। ट्विटर पर #BoycottAtrangiRe ट्रेंड करने लगा है। लोग इस फिल्म को ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने वाली बता रहे है।

अतरंगी रे

आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म को 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज किया गया। इस फिल्म को एक ओर जहां दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा फिल्म को बॉयकॉट भी किया जा रहा है। ट्विटर पर #Boycott_Atrangi_Re ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फिल्म में ये दिखाकर सिर्फ लव जिहाद को बढ़ावा दिया है।

दरअसल, इस फिल्म में सारा अली खान एक बिहार की लड़की रिंकू के किरदार में है जिसकी जबरन शादी एक तमिल लड़के विशू से करा दी जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि रिंकू एक जादूगर से प्यार करती है और उसके लिए अपने पति को छोड़ने के लिए भी तैयार है। इस जादूगर का नाम सज्जाद अली है और यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है।

बस इसी बात पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध करने के लिए उतर आए हैं। यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रही है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

अक्षय कुमार की बात करें तो अब वह ‘अतरंगी रे’ के बाद पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, राम सेतु, और ‘ओह माय गॉड 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। सारा अली खान की बात करें तो उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा तो नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि वह विक्की कौशल के साथ ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आएंगी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleActor Ranvir Shorey calls out NDTV for fake news about his health; TV channel apologises, corrects headline
Next articleMukesh Ambani reveals how Shloka Mehta’s son Prithvi has affected his life, triggers speculations with leadership transition to Akash Ambani, Isha Ambani, Anant Ambani