बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के लीड रोल वाली नई फिल्म ‘अतरंगी रे’ हाल ही में रिलीज हुई है। लेकिन, फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। क्योंकि, सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग की जा रही है। ट्विटर पर #BoycottAtrangiRe ट्रेंड करने लगा है। लोग इस फिल्म को ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने वाली बता रहे है।
आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म को 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज किया गया। इस फिल्म को एक ओर जहां दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा फिल्म को बॉयकॉट भी किया जा रहा है। ट्विटर पर #Boycott_Atrangi_Re ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फिल्म में ये दिखाकर सिर्फ लव जिहाद को बढ़ावा दिया है।
दरअसल, इस फिल्म में सारा अली खान एक बिहार की लड़की रिंकू के किरदार में है जिसकी जबरन शादी एक तमिल लड़के विशू से करा दी जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि रिंकू एक जादूगर से प्यार करती है और उसके लिए अपने पति को छोड़ने के लिए भी तैयार है। इस जादूगर का नाम सज्जाद अली है और यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है।
बस इसी बात पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध करने के लिए उतर आए हैं। यूजर्स का कहना है कि यह फिल्म ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दे रही है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
“I am not Lord Hanuman’s prasad that any beggar can get, I am Lord Shiva’s dhatura which enters through mouth and comes out from pichhwada.”
– Sara Ali Khan (in Atrangi Re film)#BoycottAtrangiRe #BoycottBollywood
— KIZIE #JusticeForSushantSinghRajput (@Sushantify) December 26, 2021
O Hindus, unitedly take to streets & protest against the anti-Hindu movie #AtrangiRe in constitutional manner.#BoycottAtrangiRe
Bollywood should be taught a lesson!
Read how the movie promotes #LoveJihad
MARATHI: https://t.co/FHUiovxgYr
KANNADA: https://t.co/yUHvvMzPNK pic.twitter.com/yEOUaiswTW
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 28, 2021
#BoycottAtrangiRe
Sorry @dhanushkraja sir….I respect u sir but plz dont promote bullyweed….they killed our Sushant sir…..so we SSRians are boycotting Atrangi Re. pic.twitter.com/imiXnFsVQE— Neethu John (a proud SSRian) (@neethu_sony) December 24, 2021
What is d main of aim of this film ⁉️????
Entertainment of d people ❌
This films r only targeting Hindu Dharma & Hindu Deities…
#Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/4IKIe1SzXo
— Krupali ???????? (@krupali_bhuvad) December 28, 2021
अक्षय कुमार की बात करें तो अब वह ‘अतरंगी रे’ के बाद पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, राम सेतु, और ‘ओह माय गॉड 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। सारा अली खान की बात करें तो उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा तो नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि वह विक्की कौशल के साथ ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आएंगी।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]