दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें संतोष कुमार और सुरेश पाल नामक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के बहादुर जवान रंगे हाथ पकड़ने जाने पर पूरे मामले को ही बदलने का प्रयास करते है।
वीडियो में एक चौराहे पर खड़े होकर यह दोनों जवान वसूली कर रहे थे और लोगों से बिना चालान काटे ही पैसे वसूल रहे थे। एक युवक ने इन दोनों को रंगे हाथ पकड़कर वीडियो बना लिया।
वीडियो बनता देख दोनों ने पहले पूरा प्रयास किया कि इस मामले को पूरी तरह से बदल दे जब उनका काम नहीं बना तो माफी मांगने लगे इतने पर भी जब बात नहीं बनी तो दी हुई रकम का दोगुना देने की बात करने लगे। खुद पुलिस वाले यहा रिश्वत में दोगुना पैसा देने की बात कैमरे के सामने कह रहे है लेकिन उनको बताया गया था कि फोन का कैमरा चालू नहीं है तब वो खुलकर सामने आ जाते है।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन दोनों पुलिसवालों पर क्या कार्रवाई हुई है लेकिन सजग प्रयासों के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के इन जवानों की पोल खुल गई है।