दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, RSS नेता ने BJP से किया सवाल; आपदा में कहां गायब हो गए राजनेता?

0

देश भर के साथ ही दिल्ली में भी तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे राज्य में कोहराम मचा रखा है। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दिल्ली राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजीव तुली ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के दूसरे लहर के दौरान सार्वजनिक रूप से दिल्ली में भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति पर सवाल खड़ा किया है।

कोरोना
Indian Express Photo By Amit Mehra

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राजीव तुली ने हिंदी में ट्वीट पर लिखा, “दिल्ली में हर जगह आग लगी है, क्या किसी दिल्ली वाले ने दिल्ली भाजपा के नेताओं को देखा है?” आरएसएस की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रांत प्रचार प्रमुख ने लिखा, “दिल्ली भाजपा कहा हैं? या राज्य निकाय भंग हो गया है?”

हालांकि, जब उनसे इस ट्वीट पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया। जब इस मुद्दे पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मैं तुली को नहीं जानता हूं। और न ही उनके ट्वीट के बारे में मुझे कोई जानकारी है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने तुली की टिप्पणी पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, “21 अप्रैल से, तीन हेल्पलाइन नंबर 24×7 चल रहे हैं। वे दो तरह के काम कर रहे हैं- एक कॉल पर एक डॉक्टर है जिसमें डॉक्टरों का एक पैनल फोन पर मरीजों की देखभाल करता है और दूसरा मरीजों और उनके परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है।”

हर्ष मल्होत्रा ने आगे कहा कि, “कुल 3,121 परिवारों को हमारे माध्यम से हर दिन भोजन मिल रहा है और 1,025 से अधिक रोगियों ने डॉक्टरों द्वारा लाभ प्राप्त किया है। रोटेशन के आधार पर लोग काम कर रहे हैं। पार्टी की तरफ से 13 सामुदायिक रसोई चल रहे हैं। टीम में 21 लोग हैं, जिनमें से कुछ मुफ्त हैं जो रोटेशन के आधार पर कॉल में भाग लेते हैं।”

उन्होंने कहा कि, “हमारे पास 2,000 स्वयंसेवकों की एक सूची है जो रक्त दान करने के लिए तैयार हैं और 71 लोग प्लाज्मा दान करने के लिए तैयार हैं।”

तुली की टिप्पणी का समर्थन करते हुए भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने स्वीकार किया कि दिल्ली भाजपा के भीतर बेहतर समन्वय बनाया जा सकता है क्योंकि वहां सांसद और उनकी टीम और युवा विंग के नेता लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन एक एकजुट इकाई के रूप में हम काम नहीं कर रहे हैं।

Previous articleइलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कोरोना वायरस से निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
Next articleराहुल गांधी बोले- ‘देशवासियों को फ्री में मिले कोरोना वैक्सीन, उम्मीद है कि इस बार ऐसा हो सकेगा’