सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं को दुष्कर्म और हत्या की धमकी देने वाले पर कार्रवाई होगी: दिल्ली पुलिस

0

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को दुष्कर्म और हत्या की धमकी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की यह टिप्पणी एक महिला द्वारा ट्विटर के जरिए की गई शिकायत का संज्ञान लेने के बाद आई है।

दिल्ली पुलिस
फाइल फोटो

शुक्रवार को जारी ट्वीट में महिला ने दावा किया था कि विपुल सिंह नाम का एक शख्स सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार और हत्या की धमकी से संबंधित पोस्ट कर रहा है। महिला ने यह भी दावा किया कि वह आदमी नजफगढ़ इलाके का है।

दिल्ली पुलिस ने जवाब में लिखा, “मामले का संज्ञान लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।”

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रिपोर्ट किए गए अपराध पर ध्यान दिया। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी कथित तौर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त को इस मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखा है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि, पिछले कुछ सालों में मुसलमानों के खिलाफ ऑनलाइन और ऑफलाइन नफरत फैलाने की घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“उसे जीने दो जैसे वह जीना चाहती है”: हिजाब विवाद पर बोलीं मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू
Next articleIndian restaurant in Bahrain shut down after duty manager refuses entry to woman in hijab