किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकार मनदीप पूनिया को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया

0

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दो फ्रीलांस पत्रकारों मनदीप पुनिया और धर्मेंद्र सिंह को किसानों के विरोध स्थल सिंघु बॉर्डर से हिरासत में ले लिया। फ्रीलांस पत्रकार मनदीप पुनिया का दिल्ली पुलिस कर्मियों द्वारा हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।

मनदीप पुनिया

मनदीप पुनिया द कारवां के लिए काम करते है और धर्मेद्र सिंह ऑनलाइन न्यूज इंडिया के लिए काम करते हैं। सिंह को बाद में रिहा कर दिया गया था, लेकिन पुनिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अन्य पत्रकारों ने अपना विरोध जताया है, तमाम पत्रकार सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर आक्रोश दर्ज करा रहें हैं।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी मदीप पूनिया को लाठी के बल पर जबरन ले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र सिंह नाम के एक अन्‍य पत्रकार को भी कुछ समय के लिए प‍कड़ा गया था, लेकिन उन्‍होंने अपना प्रेस आईडी कार्ड दिखाया तो उन्‍हें जाने दिया गया।

इस घटना के बाद न्यूजलॉन्ड्री की संवाददाता निधि सुरेश के साथ बातचीत करते हुए किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता ने बताया कि मनदीप पुनिया और एक अन्य पत्रकार को पुलिस वाले जबरदस्ती उठा ले गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दोनों पत्रकार हमला करने वाले लोगों की फोटो और वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस वाले उनसे बहस करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।

पूनिया को हिरासत में लिए जाने के बाद कई किसान नेताओं ने भी उनकी रिहाई की आवाज उठाई। इस बीच, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने पुनिया की तत्काल रिहाई की मांग की है।

Previous articleSalman Khan faces criticism for normalising stalking, cheap antics by Rakhi Sawant; fans rally behind traumatised Bigg Boss contestants Abhinav Shukla, Rubina Dilaik
Next articleपत्रकार मनदीप पुनिया ने गिरफ्तारी से दो घंटे पहले वीडियो जारी कर सिंघु बॉर्डर हिंसा में BJP और दिल्ली पुलिस की कथित सांठगांठ का किया था खुलासा