दिल्ली मेट्रो में सफर कर शबाना आजमी ने कहा- वाह..दिल्ली मेट्रो..

0
अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने यहां यातायात जाम से बचने के लिए अपनी निजी कार छोड़कर (6 मार्च) को दिल्ली मेट्रो से यात्रा की।
शबाना ने ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो यात्रा की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘‘एक जरूरी अपॉइनमेंट पर समय पर पहुंचने के लिए हवाइअड्डे से दिल्ली मेट्रो की यात्रा कर रही हूं। यह बेहद साफ सुथरी है।

’’अभिनेत्री (66) ने बाद में अपने तय गंतव्य पर समय पर पहुंचने की जानकारी भी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को दी और इसके लिए मेट्रो सेवाओं की सराहना की।

उन्होंने लिखा ‘‘काम पूरा हुआ। कार से कभी भी समय पर नहीं पहुंच पाती। सार्वजनिक परिवहन का चमत्कार। वाह..दिल्ली मेट्रो..। ’

बता दें कि, शबाना जल्द ही फिल्मकार अपर्णा सेन की नई फिल्म ‘सोनाटा’ में दिखाई देंगी। यह पुरस्कार विजेता नाटककार महेश एलकंचवार के नाटक का रूपांतरण है और यह 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में जारी होगी।

Previous articleबाबरी विध्वंस मामला: CBI ने SC में कहा, आडवाणी-जोशी सहित सभी पर आपराधिक साजिश का मुकदमा चलना चाहिए
Next articleमशहूर अभिनेत्री आशा पारेख बोलीं- गड़करी के बयान ने मुझे चोट पहुंचाई