मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख बोलीं- गड़करी के बयान ने मुझे चोट पहुंचाई

0

बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी का यह बयान कि पद्मभूषण पुरस्कार पाने के लिए मैं उनके ‘पीछे’ पड़ी थी, काफी कष्टप्रद था। बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग एंव परिवहन मंत्री ने पिछले वर्ष कहा था कि आशा पारेख ने इस पुरस्कार के लिए सिफारिश लगवाने के वास्ते उनसे मुलाकात की थी।

74 वर्षीय इस अभिनेत्री ने कहा कि गड़करी का बयान ठीक नहीं था। आशा ने पीटीआई से कहा कि मुझे इससे चोट पहुंची है। जो उन्होंने किया वह सही नहीं था। लेकिन मैंने उसे एक चुटकी नमक के साथ निगल लिया। मेरे लिए यह मायने नहीं रखता, विवाद फिल्म उद्योग का एक हिस्सा है।

दरअसल, गडकरी ने दावा किया था कि अभिनेत्री ने उनसे कहा था कि भारतीय फिल्म उद्योग को दिए गए योगदान को देखते हुए वह पद्म भूषण की हकदार हैं। बता दें कि भारत रत्न और पद्म विभूषण के बाद पद्म भूषण तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।

आशा परेख को 1992 में पद्म श्री से और 2014 को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। 1959 से 1973 के बीच आशा पारेख की गिनती शीर्ष अभिनेत्रियों में होती थी। पारेख की आत्मकथा ‘द हिट गर्ल’का विमोचन 10 अप्रैल को होना है।

पारेश ने कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि लोग इस किताब को पढें। मैं अपने अस्पताल पर भी ध्यान केन्द्रित करना चाहती हूं, इसलिए मुझे इसका उतना दबाव नहीं है। मुझे ज्यादा चिंता अस्पताल की है।’

Previous articleदिल्ली मेट्रो में सफर कर शबाना आजमी ने कहा- वाह..दिल्ली मेट्रो..
Next articleActress Sameksha supports Bhabhi ji fame Shilpa Shinde’s sexual harassment charge