‘जनता को केंद्र सरकार उल्लू बना रही है, दिल्ली में 2 रुपये पेट्रोल का दाम घटाकर मेट्रो का किराया 10 रुपये बढ़ा दिया, जनता पागल है’?

0

दिल्ली मेट्रो के किराए को लेकर चली लंबी जद्दोजहद के बाद अंतत: मंगलवार(10 अक्टूबर) से मेट्रो का बढ़ा किराया लागू हो गया। अगर मंगलवार से आप आप पांच किलोमीटर से अधिक की दूरी की यात्रा करेंगे तो आपको बढ़े हुए किराए के मद्देनजर 10 रुपए अधिक देने होंगे।

पांच महीने में दूसरी बार बढ़े इस किराए से पांच किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले सभी यात्री प्रभावित होंगे। वहीं, दो से पांच किलोमीटर की यात्रा करने वालों को पांच रुपए अधिक का भुगतान करना होगा।

नया किराया इस प्रकार है:-

दो किलोमीटर तक के लिए 10 रुपये, दो से पांच किलोमीटर तक के लिए 20 रुपये, पांच से 12 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर के लिए 50 रुपये और 32 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए 60 रुपये

नया किराया मेट्रो की ब्लू, येलो, रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन पर लागू होगा। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) के किरायों में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि जब दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर 2002 को अपनी सेवाएं शुरू की थीं तो न्यूनतम किराया चार रुपये और अधिकतम किराया आठ रुपये था।

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

किराए में बढ़ोत्तरी का लगातार विरोध कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘बोर्ड में 16 निदेशकों में से दिल्ली सरकार के पांच निदेशक हैं, जिन्होंने इसका विरोध किया। हालांकि केंद्र ने हठी रवैया दिखाया, यह वृद्धि काफी अनुचित है। केंद्र को आम आदमी का अधिक ख्याल रखना चाहिये था।’’

लोगों का भड़का गुस्सा

सोशल मीडिया से लेकर मेट्रो से रोज दफ्तर जाने वाले यात्रियों में किराया बढ़ोतरी को लेकर बेहद नाराजगी देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि किराये में बढ़ोतरी के लिए घाटे को वजह बताया जा रहा है, जबकि मेट्रो में पैर रखने की जगह नहीं है तो घाटा कैसे हो रहा है।

https://twitter.com/DuaVinod_/status/917591485029027845

https://twitter.com/DuaVinod_/status/917438064246513664

https://twitter.com/DubeyAbhay_/status/917619214017454080

https://twitter.com/DineshRedBull/status/917600226201894912

Previous articleसेक्स चेंज कराकर पुरुष से महिला बनी नौसैनिक को नौसेना ने किया बर्खास्त
Next article300 students taken ill due to gas leak, CM Yogi Adityanath orders probe