“Weekend पर मेट्रो चालू रहेगी या बंद? कृपया ज़रूर बताए गर्लफ्रेंड से मिलना है”: यूजर के इस ट्वीट पर दिल्ली मेट्रो ने दिया शानदार जवाब, ट्वीट हुआ वायरल

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक महीने से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है। मेट्रो सेवा के बंद होने से लोगों को खास परेशानी हो रही थी। इस बीच, एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर के जरिए दिल्ली मेट्रो से सवाल पूछा, जिसका जवाब दिल्ली मेट्रो ने उसे बॉलीवुड स्टाइल में दिया। दिल्ली मेट्रो का जवाब अब खूब वायरल हो रहा है, इसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फाइल फोटो

दरअसल, एक शख्स ने ट्विटर के जरिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेशन से पूछा, “क्या‘Weekend पे मेट्रो चालू रहेगी या बंद?? कृपया ज़रूर बताये GF से मिलना है, नही मिला तो Break-up पक्का हो जाएगा। धन्यवाद।”

यूजर के इस ट्वीट पर डीएमआरसी ने बॉलीवुड स्टाइल में उसका जवाब भी दिया। डीएमआरसी ने अभिनेता अमरीश पुरी का GIF का इस्तेमाल करते हुए Dilwale Dulhania Le Jayenge फिल्म की स्टाइल में कहा, “मैट्रो चालू है मेरे दोस्त, जा जी ले अपनी जिंदगी।”

दिल्ली मेट्रो का यह ट्वीट पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स उनके ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। यूजर्स दिल्ली मेट्रो के इस जवाब की जमकर तारीफ कर रहे है।

Previous articleVIDEO: अंपायर के फैसले से नाराज होकर शाकिब अल हसन ने खोया आपा, मैच के दौरान गुस्से में स्टंप को उखाड़ा फेंका, बाद में मांगी माफी
Next articleराहुल गांधी की सरकार को सलाह- आर्थिक संकट से निपटने के लिए मनरेगा को मजबूती दी जाए