देश की राजधानी दिल्ली में लोग इस साल क्रिसमस और नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक आदेश जारी कर यह फैसला लिया है कि सभी कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक लगाई जाए। वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश भी दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश की राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर DDMA का यह आदेश आया है।
इन आदेशों के बाद अब दिल्ली में किसी तरह का कोई जमावड़ा नहीं होगा, इसके अलावा मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को अपनी दुकानों के बाहर लोगों को नो मास्क, नो एंट्री का कड़ाई से लागू करने को कहा है।
इसके आलवा डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा, ‘‘सभी जिलाधिकारी अपने-अपने अधिकार में आने वाले पूरे क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण करेंगे और उन बस्तियों, मोहल्लों के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पहचान करेंगे, जिनमें कोरोना वायरस और इसके ओमीक्रोन स्वरूप से तेजी से फैलने की आशंका है।’’
दरअसल, बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में भी इजाफा हुआ है। वहीं मंगलवार को कुल 102 मामले दर्ज किए गए, इससे पहले दिल्ली में लगातार कोविड के मामलों में गिरावट आ रही थी लेकिन अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत भी दर्ज हुई, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,102 पहुंच गया। ओमिक्रॉन वेरिएंट की बात करें तो इसके देश में अब तक 200 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के कुल केस देश में बढ़कर 213 हो गए हैं। हालांकि, 90 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 54 केस सामने आए हैं। (इंपुट: भाषा और IANS के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]