दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढील देने के लिए लोगों और विशेषज्ञों से मांगे सुझाव

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढील देने के संबंध में लोगों और विशेषज्ञों से मंगलवार (12 मई) को सुझाव मांगे।

अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार केन्द्र को इस संबंध में गुरुवार को प्रस्ताव भेजेगी। केजरीवाल ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 मई के बाद क्या किया जाए इस संबंध में लोग उनकी सरकार को सुझाव भेज सकते हैं। अच्छे सुझावों पर विशेषज्ञों और डॉक्टरों से चर्चा की जाएगी। सुझाव टोल-फ्री नंबर 1031 , व्हाट्सएप नंबर 8800007722, या delhicm.suggestions@gmail.com पर बुधवार शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं।

केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा था कि निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जानी चाहिए।

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए? कितनी ढील देनी चाहिए? कृपया अपने सुझाव 8800007722 पर मुझे कल शाम 5 बजे तक whatsapp करें, या 1031 पर फ़ोन कर के अपना सुझाव रिकॉर्ड करें।”

बता दें कि, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 863 लोगों की मौत हुई, इसके बाद गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, उत्तर प्रदेश में 80, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 53 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी पर पोल को लेकर ट्रोल हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #गिरिराजजी_आप_कहाँ_हो
Next articleGujarat High Court says state’s law minister Bhupendrasinh Chudasama got himself elected to assembly unlawfully, declares his election void for fraud