दिल्ली: महिला कर्मी ने DDA के अधिकारियों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

0

दिल्ली विकास प्राधिकरण की एक महिला कर्मी ने इसके एक वरिष्ठ अधिकारी समेत चार कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

प्रतिकात्मक फोटो

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, बुधवार(29 नवंबर) को पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वे ढाई साल से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे थे और उन्होंने घटना की वीडियो बना ली है। पुलिस ने कहा कि महिला को वर्ष 2014 में उसके पति की मौत के बाद नौकरी मिली थी।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा, हमें शिकायत मिली है और हम कानूनी कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया में हैं। पुलिस ने कहा कि महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे मारने की भी धमकी दी है और उसके बकाए का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने डीडीए अधिकारियों को एक शिकायत दी है जिसमें यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleजम्मू-कश्मीर: महबूबा सरकार ने वापस लिए 4000 से ज्यादा पत्थरबाजों पर लगाए गए मुकदमे
Next articleAK Antony suffers minor brain haemorrhage, hospitalised