उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार(12 सिंतबर) की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक सिलेंडर फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आस पास के लोगों में और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भार्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद से मजदूरों के परिवारों में कोहराम मच गया है। मृतकों और घायलों के परिजन हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
Six dead, three critically injured following a cylinder blast in a chemical factory on Bijnor's Nagina road. Police at the spot.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 12, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह थाना कोतवाली शहर के नगीना रोड पर एक फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा और अभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।