CUCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। (CU-CET) 2021 को CBT मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इंटीग्रेटेड / अंडर में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक (यूआई) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रम।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर (रात 11:50 बजे तक) है। सीयू-सीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 15, 16, 23 और 24 सितंबर 2021 को किया जाएगा।
आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये और एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर के लिए 350 रुपये है। PWD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार CUCET की आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in को फॉलो कर सकते है।
ऐसे करें आवेदन:
- सबसे पहले CUCET की आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद ‘Registration for CU-CET 2021′ लिंक पर क्लिक करें।
- ईमेल ID और मोबाइल नंबर डालें।
- अब जनरेटेड एप्लीकेशन नंबर को नोट डाउन कर लें।
- फोटोग्राफ और सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस भरें और भविष्य में आगे के उपयोग के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, उन छात्रों के लिए भारत में एक प्रवेश परीक्षा है, जो भारत में केंद्रीय विश्वविद्यालयों अधिनियम, 2009 द्वारा स्थापित 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी कोर्सेज करना चाहते हैं। CUCET परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले आपको फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आप परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।