उत्तर प्रदेश: छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाने पर बौखलाए आरोपी के माता-पिता ने 30 वर्षीय महिला को किया आग के हवाले, झुलसकर हुई मौत

0

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाना उसे भारी पड़ गया। बेटे पर शिकायत दर्ज करवाने से बौखलाए आरोपी के माता-पिता ने पीड़ित महिला को जिंदा जला दिया, जिससे 30 वर्षीय महिला की मंगलवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश
प्रतिकात्मक फोटो

पुलिस ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। आरोपी की मां को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। महिला ने रविवार को मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में कहा कि उसने अपने पड़ोसी विपिन यादव के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। बाद में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कुलपहाड़ थाना प्रभारी (एसएचओ) महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवक के माता-पिता अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने से नाराज थे। एसएचओ ने कहा, लड़की ने बाद में पुलिस को दिए बयान में कहा कि मामला दर्ज होने से नाराज आरोपी के माता-पिता ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

यादव और उनकी मां को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसएचओ ने बताया कि पिता फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।

Previous articleCUCET 2021: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, cucet.nta.nic.in पर जाकर ऐसे भरें फॉर्म; पढ़ें पूरी डिटेल्स
Next article“If voted to power, AAP will make Uttarakhand global spiritual capital for Hindus”: Kejriwal takes leaf out of BJP’s book to win elections