आज यानी गुरुवार (18 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह से जारी है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू हुआ। इस चरण में कई जाने-माने चेहरों और दिग्गज नेताओं का भाग्य तय होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर मतदान होना था। लेकिन, तमिलनाडु के वेल्लूर में आयकर छापे में 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद होने के बाद मतदान रद्द कर दिया गया है।

सुबह से ही पोलिंक बूथों पर मतदाताओं में जोश देखने को मिल रहा है और वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। हालांकि, इन सबके बीच कुछ राज्यों में ईवीएम में आई खराबी ने मतदाताओं के उत्साह पर थोड़ा खलल डाल दिया। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी होने के चलते कई बूथ पर वोटिंग देर से शुरु हुई है। इस बीच पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर लोकसभा सीट पर चुनावी हिंसा की खबरें आ रही हैं।
पश्चिम बंगाल की रायगंज संसदीय सीट पर सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। हालांकि, मोहम्मद सलीम को चोट नहीं आई है। मौके पर सुरक्षाबलों की टुकड़ी पहुंच गई है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, इस्लामपुर इलाके में सलीम की कार पर पथराव के अलावा उनके काफिले पर गोलियां भी चलाई गई है।जानकारी के मुताबिक, मौजूदा सांसद मोहम्मद सलीम का काफिला इस्लामपुर इलाके से गुजर रहा था। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया।
CPM MP Mohd Salim’s convoy attacked in Islampur. Bullets fired at Mohd Salim’s convoy: Reports. @Tamal0401 with details. | #May23WithTimesNow pic.twitter.com/gas9Mjuchq
— TIMES NOW (@TimesNow) April 18, 2019
सलीम ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हथियारों से हमला किया। सलीम का आरोप है कि ये लोग बूथ के भीतर मतदाताओं को धमकी दे रहे थे। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस्लामपुर में चोपड़ा के दिगिरपर मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा कथित रूप से वोट डालने से रोकने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। मौके से अज्ञात बदमाशों को भगा दिया गया है और फिलहाल शांतिपूर्वक वोट डलवाए जा रहे हैं।
WB: Security personnel lob tear gas shells and lathi charge locals as they block NH-34 in protest after unknown miscreants allegedly prevented them from casting their votes at Digirpar polling booth in Chopra, in Islampur subdivision of North Dinajpur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/XukT8B8Aol
— ANI (@ANI) April 18, 2019
पश्चिम बंगाल की बीजेपी की महासचिव और रायगंज से पार्टी उम्मीदवार देबश्री चौधरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता बूथ कैपचरिंग की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी कार्यकर्ता बूथ कैपचरिंग की कोशिश में हैं। वे मुसलमानों के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं। जबकि आज प्रचार नहीं हो सकता।’
WB: BJP General Secy&candidate from Raiganj constituency Debasree Chaudhuri alleges TMC workers were trying to capture booth at Raiganj Coronation High School. Says "TMC workers were trying to capture booth. They were campaigning among Muslims there. This isn't election campaign" pic.twitter.com/BxQ19MoTxP
— ANI (@ANI) April 18, 2019
दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इसके अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में असम और ओडिशा की पांच-पांच सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
यूपी की 8 और बिहार की 5 सीटों पर हो रहा मतदान
इस दौर में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं। वहीं, बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के लिए भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीटें भी दूसरे चरण के मतदान में शामिल हैं।
8 बजे तक चलेगा मतदान
इन सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच से आठ बजे तक मतदान चलेगा, जबकि छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक और ओडिशा की कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसके अलावा जम्मू कश्मीर की दो सीटों सहित उत्तर प्रदेश एवं बिहार सहित अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। सिर्फ तमिलनाडु की मदुरै सीट पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मतदान चलेगा।
1635 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
दूसरे चरण में चुनाव वाली 95 सीटों पर 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, बीजेपी की हेमा मालिनी, नेशनल कांफ्रेस के फारुख अब्दुल्ला और बसपा के दानिश अली जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
आयोग ने मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जम्मू कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षा बल की 80 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर कुछ इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुये सुरक्षा बलों की 194 कंपनियां तैनात की गई हैं। लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। मतगणना 23 मई को होगी।