कोर्ट ने जामिया छात्रों पर कार्रवाई के संबंध में पुलिस को कार्रवाई से जुड़ी रिपोर्ट पेश करने का दिया निर्देश

0

दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर दायर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की याचिका पर दिल्ली पुलिस को कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का बुधवार को निर्देश दिया।

फाइल फोटो

दरअसल, जामिया यूनिवर्सिटी की तरफ से याचिका दायर कर पुलिस ऐक्शन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रजत गोयल ने दिल्ली पुलिस से 16 मार्च तक रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि, 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों और स्थानीय निवासियों सहित प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने संसद तक विरोध मार्च निकाला था, जिसे मथुरा रोड पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया था। न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों ने चार बसों और दो पुलिस वाहनों को जला दिया था।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था और विश्वविद्यालय परिसर में घुसने से पहले भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े थे। पुलिस ने हिंसा में कथित तौर पर शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस पर आरोप है कि वह बिना इजाजत यूनिवर्सिटी परिसर में घुसी है और स्टूडेंट्स पर बलपूर्वक कार्यवाई की। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleदिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
Next articleVIDEO: नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मसखरे’ और ‘चाटुकार’ अनुपम खेर को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं; JNU, जामिया और AMU में हिंसा को लेकर PM मोदी की शिक्षा पर उठाए सवाल