महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवीन दाटके के खिलाफ एक स्थानीय वकील ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिवक्ता सतीश उके ने महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी, निवार्चन अधिकारी तथा शहर की पुलिस को इमेल के जरिए शिकायत भेजी। उन्होंने दावा किया कि दाटके ने आठ मई को दायर चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज 2006 के एक मामले की जानकारी नहीं दी थी। वह मामला नागपुर के मजिस्ट्रेट की अदालत में लंबित है। उके ने अपनी शिकायत में मांग की है कि, उनका नामांकन खारिज कर दिया जाना चाहिए।
बता दें कि, प्रवीण दटके नागपुर भाजपा प्रमुख हैं। भाजपा नेता ने पीटीआई को बताया कि, उन्होंने अपने हलफनामे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि, “मैं इस शिकायत पर कानूनी सलाह लूंगा।”
गौरतलब है कि, दतके, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सात अन्य उम्मीदवारों को गुरुवार को राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।