कांग्रेस के संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे अभिनेता प्रकाश राज

0

संविधान दिवस के मौके पर आगामी 26 नवंबर को कांग्रेस की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले मशहूर अभिनेता प्रकाश राज और विपक्षी दलों के भी कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है। पार्टी का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ‘संविधान दिवस’ समारोह का आयोजन कर रहा है जिसमें कांग्रेस दलितों से जुड़े मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरेगी।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रमुख नितिन राउत ने शुक्रवार (23 नवंबर) को संवाददाताओं से कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार जिस तरह से बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान पर हमले कर रही है, उसके खिलाफ हमें लड़ना होगा। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और आरक्षण को खत्म करने की कोशिश हो रही है। दलितों से जुड़े इन सभी मुद्दों को लेकर हम सरकार को घेरेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा कई विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे। इनमें माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी राजा और लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव प्रमुख हैं।’

राउत ने कहा, ‘इस कार्यक्रम के लिए हमने अभिनेता प्रकाश राज को भी आमंत्रित किया और उन्होंने हमारा आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।’ बता दें कि अभिनेता प्रकाश राज अक्सर पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं।

Previous articleअंशु प्रकाश के तबादले के बाद IAS अधिकारी विजय कुमार देव बने दिल्ली के नए मुख्य सचिव
Next articleAmit Shah named key conspirator in Tulsiram Prajapati fake encounter case, Rahul Gandhi questions his continuance as BJP President