VIDEO: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान, सोनिया गांधी की तुलना ‘मरी हुई चुहिया’ से की, कांग्रेस ने किया पलटवार

0

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते समय एक चुनावी रैली के दौरान सोनिया गांधी को कांग्रेस की अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर एक अपमानजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर वह आलोचना के शिकार हो रहे हैं। इस टिप्पणी से गुस्साई कांग्रेस ने सीएम के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘निम्नस्तरीय’ है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘महिला विरोधी चरित्र’ को दिखाता है।

वहीं, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख सुष्मिता देव ने सोमवार को कहा कि इस ‘असंसदीय एवं निंदनीय’ बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस ने खट्टर से अपने बयान पर माफी की मांग की। वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने खट्टर को ‘खच्चर’ बता डाला।

मनोहर लाल खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल (राहुल गांधी) ने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ दिया और कहा कि नया कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा… हमने इस निर्णय का स्वागत किया था… वंशवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए यह अच्छा फैसला था… फिर, इन लोगों ने देशभर में (नए अध्यक्ष की) तलाश शुरू की… तीन महीने के बाद, उन्होंने सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया… यह तो ऐसा हुआ, जैसे खोदा पहाड़, निकली चुहिया, वह भी मरी हुई।” खट्टर के इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ अपने तुच्छ बयान, महिलाओं के अपमान और असामाजिक सोच के लिए मुख्यमंत्री खट्टर (मनोहर लाल खट्टर) को देश की समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।’ इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने भी खट्टर के बयान की निंदा की और उनसे माफी की मांग की। खट्टर के बयान पर महाराष्ट्र हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने हमला बोला है।

उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘हरियाणा के सीएम खट्टर नहीं बल्कि ‘खच्चर’ हैं। उनको अगर इस प्रकार का बयान अगर देना है तो उन्हें ऐसा बयान मोदीजी के बारे में देना चाहिए। क्योंकि मोदीजी के बारे में लोग समझ रहे हैं कि मोदीजी बहुत अच्छी आर्थिक उन्नति करेंगे, देश का विकास करेंगे। देश संपन्न होगा, देश में बहुत रोजगार आएगा। उद्योग बढ़ेगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है। तो खोदा पहाड़ निकला चूहा तो मोदीजी के लिए परफेक्ट बैठता है। तो इसलिए खच्चर साहब को मेरा कहना है कि आप मोदी जी के लिए बोलिए न ये बयान, हम स्वागत करेंगे आपका।’

सुष्मिता देव ने एक बयान जारी कर कहा, ”मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की टिप्पणी की निंदा करती हूं।” सुष्मिता ने कहा, ”उनकी टिप्पणी असंसदीय और निंदनीय है। यह महिलाओं के प्रति उनके और भाजपा के अपमानजनक रुख को दर्शाता है।” उन्होंने कहा, ”विमर्श के स्तर को नीचे ले जाना बेरोजगारी और गंभीर आर्थिक मंदी जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।”

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा, ”क्या इससे कोई इनकार कर सकता है कि हरियाणा भारत का ‘रेप कैपिटल’ बन चुका है? वहां अपहरण के मामले बहुत बढ़ गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री के पास इसका कोई जवाब नहीं है। ”उन्होंने कहा, ”कांग्रेस में हम सार्वजनिक गरिमा को बरकरार रखने को प्रतिबद्ध हैं। मैं खट्टर से बिना शर्त माफी की मांग करती हूं।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने कहा, ‘खट्टर जी हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं। एक मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर जाए यह देखकर घिन्न आती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनियाजी के लिए उनकी भाषा सर्वथा आपत्तिजनक है। वह सम्मानित महिला हैं। उनसे वरिष्ठ हैं और मुख्य विपक्षी दल की प्रमुख हैं। अगर वह (खट्टर) संस्कारवान हैं तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’

Previous articleVIDEO: चुनावी रैली में बोले केशव प्रसाद मौर्य, आपके कमल के फूल का बटन दबाने से पाकिस्तान पर अपने आप परमाणु बम गिर जाएगा
Next articleNirmala Sitharaman’s husband slams Modi government for current economic chaos, says ’embrace Rao-Manmohan Singh policy’