खट्टर राज में बदमाशों के हौसले बुलंद: फरीदाबाद में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की यह वारदात सेक्टर-9 स्थित पीएचसी जिम के बाहर की है, जहां वे प्रतिदिन एक्सरसाइड करने के लिए जाते थे।

विकास चौधरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी। जिसके बाद विकास को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी को अज्ञात लोगों ने उस समय मार दी जब वे जिम में एक्सरसाइज करने आने की कड़ी में अपनी गाड़ी से उतरने ही वाले थे।

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि हमलावर कौन हैं यह अभी पता नहीं चल सका है।वहीं इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर 12 गोलियों के खोखे मिले हैं।

Previous articleVIDEO: विधायक बेटे की गुंडागर्दी पर सवाल पूछा तो एंकर से बोले BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय- “तुम्हारी हैसियत क्या है?”, सोशल मीडिया पर हुई तीखी आलोचना
Next articleझारखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में मॉब लिंचिंग: शाहजहांपुर में सगे भाइयों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला