देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की यह वारदात सेक्टर-9 स्थित पीएचसी जिम के बाहर की है, जहां वे प्रतिदिन एक्सरसाइड करने के लिए जाते थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी। जिसके बाद विकास को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी को अज्ञात लोगों ने उस समय मार दी जब वे जिम में एक्सरसाइज करने आने की कड़ी में अपनी गाड़ी से उतरने ही वाले थे।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि हमलावर कौन हैं यह अभी पता नहीं चल सका है।वहीं इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर 12 गोलियों के खोखे मिले हैं।
#HaryanaCongress state spokesperson @_Vikaschaudhary killed in broad daylight in Faridabad.
If political leaders r also not safe in #Haryana ,then how can security n safety of a common man b ensured?#JungleRaaj @INCIndia @ArvindKejriwal pic.twitter.com/8j1b0CQXO4— Abhash Raj Chandela (@AbhashChandela) June 27, 2019
Haryana Congress functionary Vikas chaudhary shot at in sector 9 market of Faridabad. Eight to ten rounds fired. pic.twitter.com/GJaRgRDkr6
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) June 27, 2019