भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित झारखंड में 24 वर्षीय तबरेज़ अंसारी की भीड़ द्वारा क्रूरता से की गई हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की अब उत्तर प्रदेश से भी मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मदनापुर थानाक्षेत्र के डोकरी कलां गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक सदर परमानंद पांडे ने गुरुवार को बताया कि थाना मदनापुर अंतर्गत डोकरी कला गांव में रहने वाले विजेंद्र (55) एवं भूसी (48) बुधवार रात गांव के बाहर खेतों में बनी अपनी झोपड़ी में सो रहे थेl
उन्होंने बताया कि गांव के ही एक दर्जन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर वहां पहुंच गए और झोपड़ी में सो रहे दोनों सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दियाl पुलिस अधीक्षक यश चिनप्पा ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों सगे भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गयाl
उन्होंने बताया कि मृतकों की आरोपियों से पुरानी रंजिश थी। चिनप्पा ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, इस डबल मर्डर की वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।