अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ललितपुर में चार किसानों के परिवारों से मुलाकात की, जो कथित तौर पर बीमार पड़ गए थे और कई किसानों की मौत हो गई थी। यह किसान कृषि उर्वरक खरीदने के लिए लाइन में इंतजार कर रहे थे। क्षेत्र कृषि उर्वरक की कमी का सामना कर रहा है।
किसानों के परिजनों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, अब बोरियों में खाद की कम मात्रा दी जा रही है और दाम बढ़ा दिए गए हैं। वे क्या करेंगे? उनके पास बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। वे जानते हैं कि किसान महीनों से सड़कों पर हैं। उन्हें वाहनों से कुचला जा रहा है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा, सरकार विफल रही है, उसने किसानों की पूरी तरह से अनदेखी की है। ये अकेले इन 4 किसानों का मसला नहीं है, ये पूरे बुंदेलखंड का मसला है।
LIVE: Smt. @priyankagandhi meeting with bereaved families of farmers in UP. https://t.co/wIyBmDPOsN
— Congress (@INCIndia) October 29, 2021
इससे पहले यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि प्रियंका गांधी ललितपुर पहुंच गई है। जल्द ही पीड़ित किसान परिवारों से मिलने जाएंगी। ललितपुर समेत पूरे बुन्देलखंड में खाद की भयंकर किल्लत है। कतारों में हमारे अन्नदाता दम तोड़ रहे हैं।
प्रियंका गांधी किसानों के मुद्दे को आक्रामक तरीके से उठा रही हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं। किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन किसान विरोधी बीजेपी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है।