अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस के एक ‘ईसाई सदस्य’ ने आरोप लगाया है कि वे वेस्टर्न यूनियन ने उसे सिर्फ इसलिए पैसे नहीं दिए क्योंकि, मै ईसाई हूं और पैसे भेजने वाला मेरा दोस्त हिंदू धर्म से आता है। वेस्टर्न यूनियन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा हस्तांतरण के साथ काम करता है। बता दें कि, अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से लोकसभा सांसद शशि थरूर है।
मेलानी डी मार्टिन (Melanie D Martin) ने अपनी निशारा को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि, ‘मेरा नाम मेलानी मार्टिन है और मैं अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस की सदस्य हूं। यह बहुत दुख है कि आज मैं अपने अनुभव बता रही हूं। मुझे विदेश से मेरे एक दोस्त ने पैसे भेजे जिसे मैं निकालने के लिए निकटतम वेस्टर्न यूनियन आउटलेट में गई और प्रक्रिया के रूप में, मैंने फ़ॉर्म भर दिया और उन्हें अपना आईडी दिखाई और उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरा धर्म क्या है।’
तो, ‘मैंने कहा कि मैं एक ईसाई हूं। तब उन्होंने कहा कि, भेजना वाला एक हिंदू है और आप ईसाई है, इसलिए आप नकद में पैसा पाने योग्य नहीं है। मै यह सुनकर चौक गई क्योंकि इससे पहले मेरे साथ ऐसा कभी हुआ ही नहीं है।’
वहीं, ‘जनता का रिपोर्टर’ से फोन कॉल पर बात करते हुए वेस्टर्न यूनियन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि, वेस्टर्न यूनियन धन हस्तांतरण ‘केवल परिवार के सदस्यों के लिए’ है। साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘हम उस (मेलानी के) मामले के बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन वास्तव में विदेशियों से धन प्राप्त करने पर प्रतिबंध हैं, जब तक कि आप उनसे संबंधित नहीं होते।’
वहीं, कंपनी की वेबसाइट का कहना है कि मनी ट्रांसफर भुगतान ‘पारिवारिक रख-रखाव और व्यक्तिगत उपभोक्ता उपयोग के लिए आरक्षित हैं।’ वह कहते हैं, ‘भारतीय सरकार के नियमों के अनुसार, पैसे हस्तांतरण भुगतान केवल परिवार के रख-रखाव और निजी उपभोक्ता के उपयोग के लिए आरक्षित हैं और इसे वाणिज्यिक या व्यावसायिक उद्देश्यों, संपत्ति खरीदने, धर्मार्थ दान या दान के लिए नहीं किया जा सकता है।’
हालांकि, इस बारे में कहीं भी दिशानिर्देश नहीं दिए गए हैं कि किसी को अपने दोस्त से व्यक्तिगत उपयोग के लिए पैसा नहीं मिल सकता है। कंपनी के नियम यह नहीं बताते हैं कि पैसे भेजने वाले मित्र को उसी धर्म का होना चाहिए, जिस धर्म का लाभार्थी है।
बता दें कि, अब मेलानी डी मार्टिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो :