छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘बिकाऊ’ करार दिया।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सीएम भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिकाऊ कहते हुए कहा कि भाजपा की सरकार एयर इंडिया को बेचने जा रही है और उस मंत्रालय की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में दी गई है। उन्होंने आगे कहा, एयर इंडिया का लोगो ‘महाराजा’ है। दोनों (ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया) बिक्री योग्य हैं। एक बिकाऊ को एयर इंडिया को बेचने की जिम्मेदारी दी गई है। एक की नीलामी होने वाली है और दूसरे को इसे बेचने का प्रभार दिया गया है।
They are going to sell Air India & that Ministry has been given to Scindia. Air India's logo is 'Maharaja'. Both (Jyotiraditya Scindia & Air India) are saleable. One is going to be auctioned & the other has been given charge to sell it: Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel pic.twitter.com/5ce53u8BNH
— ANI (@ANI) July 14, 2021
गौरतलब है कि, हाल में मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला कैबिनेट विस्तार था। इसमें मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहली बार मंत्री बनाकर उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार देने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से उन्हें लगातार निशाने पर लेकर तंज किया जा रहा है।