सत्येन्द्र जैन के बाद अब केंद्र ने मनीष सिसोदिया को नहीं दी ऑस्ट्रेलिया जाने की इजाजत, पीएम मोदी पर भड़के सीएम केजरीवाल

0

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच तनातनी एक बार फिर से बढ़ गई है। ताजा मामले में केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब उप-मुख्यमंत्री मनीष सोसोदिया को एक शैक्षणिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

file photo

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार (30 नवंबर) को कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ऑस्ट्रिया में एक शैक्षणिक कार्यक्रम में जाने से इनकार करने का फैसला गंदी राजनीति करने जैसा है। आप पार्टी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू हैप्पीनेस करिकुलम को लेकर ऑस्ट्रेलिया में एक कार्यक्रम था, जहां वह इस करिकुलम के बारे में बताने वाले थे।

दरअसल, मामला पहली बार प्रकाश में तब आया जब मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि “मोदी जी नहीं चाहते कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों से ‘खुशी की पाठशाला’ का पैगाम मैं दुनिया के सामने रखूं! दिल्ली के स्कूलों में शुरू की गई हैप्पीनेस क्लास के बारे में बात रखने के लिए आस्ट्रिया जाने की मंजूरी मोदी सरकार ने नही दी। जिसके चलते मुझे अपनी यात्रा रदद् करनी पड़ी है।”

मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “सत्येन्द्र जैन को मोहल्ला क्लीनिक पर ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया। मोदी जी ने उन्हें अनुमति नहीं दी। मनीष को हैपीनेस क्लास बताने के लिए ऑस्ट्रीया बुलाया गया। उन्हें भी अनुमति नहीं दी। भारत में हो रहे अच्छे कामों को विदेशों में बताने से भारत माता का नाम रोशन होता है। ये गंदी राजनीति है।”

 

Previous articleतलाक को लेकर बिहार विधानसभा में भी दिखा लालू परिवार में तनाव, भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी से बचते दिखे तेजप्रताप
Next articleSetback for BJP, Congress in Sabarimala as voters reject attempts to communalise issue in local body bypolls