CBSE, ICSE Board Exam 2021: कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी या नहीं? केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- अगले दो दिन में लेंगे अंतिम फैसला; CBSE के छात्र अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो

0

CBSE, ICSE Board Exam 2021: सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका गुरुवार (3 जून) तक के लिए स्थगित कर दी है। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने को लेकर केंद्र सरकार अगले दो दिन में फैसला करेगी। सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलो कर सकते हैं।

अधिवक्ता ममता शर्मा द्वारा दायर याचिका में केंद्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और परिषद को निर्देश देने की मांग की गई है। दोनों बोर्डों ने कोरोना महामारी के चलते कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी थीं और इस संबंध में सोमवार (31 मई) को एक बार फिर सुनवाई की गई, जिसमें केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सरकार अगले कुछ दिनों में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लेगी।

अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ को यह जानकारी दी। इस पर पीठ ने इस मामले की सुनवाई तीन जून के लिए स्थगित कर दी। पीठ मौजूदा हालात के मद्देनजर भारतीय विद्यालय प्रमाण-पत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी। पीठ ने वेणुगोपाल से कहा, ‘‘कोई समस्या नहीं है। आप फैसला कीजिए। आपको ऐसा करने का अधिकार है। यदि आप पिछले साल की नीति से अलग फैसला करते हैं, तो आपको इसका ठोस कारण देना होगा।’’

शीर्ष अदालत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पिछले साल एक जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के लिए सीबीएसई और सीआईएससीई की योजनाओं को 26 जून, 2020 को मंजूरी दे दी थी और परीक्षार्थियों के आकलन संबंधी फॉर्मूला को भी स्वीकृति दे दी थी। शुरुआत में अटॉर्नी जनरल ने पीठ से कहा, ‘‘सरकार आगामी दो दिन में अंतिम फैसला करेगी। हम उम्मीद करते हैं कि आप हमें बृहस्पतिवार (तीन जून) तक का समय देंगे, ताकि हम अंतिम आदेश के साथ पेश हो सकें।’’

पीठ ने कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी मामले संबंधी सभी पक्षों की समीक्षा कर रहे हैं और उनके सैद्धांतिक निर्णय लेने की संभावना है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, इसलिए अटॉर्नी जनरल के अनुरोध के अनुसार मामले की आगे की सुनवाई बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित की जाए।’’ यह याचिका ममता शर्मा ने दायर की है, जिसमें एक निश्चित समय सीमा में 12वीं का परिणाम घोषित करने के लिए एक कार्यप्रणाली तैयार करने का भी निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है।

साल 2021 की सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलनी थी। लेकिन देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के तेजी से फैलने के चलते सीबीएसई ने यह परीक्षा स्‍थगित कर दी। जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा को कैंसल कर दिया गया, अब 10वीं बोर्ड के रिजल्‍ट इंटरनल असेसमेंट के जरिए तैयार किए जा रहे हैं। जिसे 20 जून को जारी किया जाएगा। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“Please wake up and smell the coffee”: Justice Chandrachud makes scathing observations to question Modi government on vaccine policy
Next articleब्लर फोटो पर इरफान पठान को ट्रोल होते देख पत्नी सफा बेग ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब; बताया दिल छू लेने वाला किस्सा