ब्लर फोटो पर इरफान पठान को ट्रोल होते देख पत्नी सफा बेग ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब; बताया दिल छू लेने वाला किस्सा

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही में उन सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था, जो उनकी पत्नी सफा बेग की ब्लर फोटो पर नफरतभरे कमेंट कर उनकी आलोचना कर रहे थे। वहीं, अब इरफान पठान की पत्नी सफा बेग ने सामने आकर लोगों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि अपना चेहरा धुंधला करना उनका फैसला था। उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया कि इरफान का इससे कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे शादी के बाद एक बड़े फैसले में इरफान ने उनका साथ दिया था।

इरफान पठान पत्नी सफा बेग ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “मैंने इमरान के नाम से अकाउंट बनाया है और मैंने ही इसे पोस्ट किया है। ताकि वह बड़ा होकर यादें देख सके। मैं ही इस अकाउंट को चलाती हूं और मैंने ही इस फोटो को ब्लर कर पोस्ट किया था। यह मेरा खुद का फैसला था। इससे इरफान का कोई लेना देना नहीं है। मैंने ये कभी भी नहीं सोचा था कि फैमिली की एक साधारण फोटो से इस तरह का विवाद हो जाएगा। मैं एक ऐसी इंसान हूं जिसे सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनना पसंद नहीं है।”

पति के बचाव में सफा ने बीते दिनों को याद करते हुए आगे आगे कहा, ‘मैं साउदी अरब में रहती थी और शादी के बाद मैं भारत आ गई। मुझे अपने पासपोर्ट में कुछ बदलाव करने थे। हम ऑफिस गए थे। वहां मैंने काउंटर पर बैठी महिला से कहा कि मैं अपना सरनेम नहीं बदलूंगी। ऐसे में उन्होंने इरफान से तीन-चार बार पूछा कि क्या वह मेरे फैसले से सहमत है। इरफान ने उन्हें जवाब देते हुए कहा- यह मेरी पत्नी का फैसला है, जैसा उसे ठीक लगे वह कर सकती हैं। मुझे कोई परेशानी क्यों होगी।’ सफा ने आगे कहा, ‘इरफान इसी तरह के इंसान हैं जो मुझ पर कोई बात थोपते नहीं हैं। हमेशा मेरे फैसले की इज्जत करते है।’

गौरतलब है कि, इरफान पठान की पत्नी सफा बेग की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा ब्लर (छिपाया गया) किया हुआ दिख रहा है। फोटो में इरफान अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिख रहे हैं। इसमें उनका और उनके बेटे का चेहरा तो साफ है लेकिन पत्नी सफा बेग के चेहरे को ब्लर किया गया है। इस फोटो को लेकर कुछ यूजर्स पूर्व क्रिकेटर की आलोचना करने लग गए। ऐसे में इरफान पठान ने आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया था।

इरफान पठान इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, “ये तस्वीर मेरी क्वीन (अपनी पत्नी के लिए) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। हमें इसपर काफी नफरत मिल रही है। मैं इसे यहां पर भी पोस्ट करता हूं। इस तस्वीर को उन्होंने खुद अपनी मर्ज़ी से ब्लर की थी। और हां, मैं उनका साथी हूं, उसका मालिक नहीं। #herlifeherchoice (उसकी जिंदगी, उसकी मर्जी)”

बता दें कि, इरफान पठान अक्सर अपनी पत्नी की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इरफान और सफा की शादी फरवरी 2016 में हुई थी, वो जेद्दा में मॉडलिंग करती थीं लेकिन पठान से शादी के बाद उन्होंने मॉडलिंग ही छोड़ दी। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम इमरान खान पठान है।

Previous articleCBSE, ICSE Board Exam 2021: कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी या नहीं? केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- अगले दो दिन में लेंगे अंतिम फैसला; CBSE के छात्र अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो
Next articleBollywood actor Juhi Chawla files lawsuit in Delhi High Court against implementation of 5G network in India