CBSE 10th, 12th Exams Date Sheet 2021: जल्द जारी होंगे कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, 1 जनवरी से 8 फरवरी के बीच हो सकती है 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं; cbse.nic.in पर परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट

0

CBSE 10th, 12th Exams Date Sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर सकता है। सीबीएसई का कहना है कि, बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी और इसके लिए जल्द ही शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

file Photo: Indian Express

बता दें कि, बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने एसोचैम द्वारा नई शिक्षा नीति पर आयोजित एक वेबीनार के दौरान कहा था कि, बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन निश्चित रूप से किया जाएगा और इसके लिए शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। सचिव ने जानकारी दी कि परीक्षाओं के आयोजन और मूल्यांकन की पद्धति को लेकर योजना बनाई जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। ख़बरों के अनुसार, बोर्ड ने देश भर के स्कूलों में विभिन्न स्ट्रीम्स में 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए सीबीएस बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2021 का आयोजन 1 जनवरी से 8 फरवरी के बीच किए जाने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए देश भर में मार्च में विद्यालय बंद कर दिए गए थे और 15 अक्टूबर के बाद कुछ राज्यों में आंशिक रूप से इन्हें खोला गया। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हालांकि कुछ राज्यों ने विद्यालयों को फिर से बंद करने का फैसला किया है। आधी परीक्षाओं के बाद बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था और बाद में उन्हें रद्द किया गया तथा नतीजों की घोषणा वैकल्पिक आकलन योजना के आधार पर की गई।

Previous articleदिल्‍ली में BJP नेता जुल्फिकार कुरैशी की गोली मारकर हत्‍या, बेटे पर भी चाकू से किया हमला
Next articleअसम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 84 साल की उम्र में निधन