CBSE 10th Results 2021: CBSE स्कूलों को कक्षा 10वीं के अंक निर्धारण पर दस्तावेज प्रकाशित करने का निर्देश देने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर, अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो

0

CBSE 10th Results 2021: दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए आकलन मानकों की खातिर वे अपनी वेबसाइट पर संबंधित दस्तावेज प्रकाशित करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

CBSE 10th Results 2021
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की अवकाश पीठ ने कहा कि मामले को किसी अन्य पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करें जिसमें न्यायमूर्ति हरिशंकर नहीं हों। यह मामला अब दूसरी पीठ के समक्ष 30 जून को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया गया है।

अंतरिम राहत के लिए आवेदन एक लंबित याचिका के साथ दायर किया गया है जिसमें याचिकाकर्ता गैर सरकारी संगठन जस्टिस फॉर ऑल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं में स्कूलों के अंतरिम आकलन के आधार पर अंक निर्धारण के लिए नीति में संशोधन की मांग की है।

वकील खगेश बी. झा और शिखा शर्मा बग्गा के माध्यम से दायर याचिका में बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को निर्देश देने की मांग की गई है कि परिणाम की गणना करने से पहले दसवीं कक्षा के छात्रों के आकलन के लिए उचित दस्तावेज प्रकाशित करें और इसे सीबीएसई की वेबसाइट पर प्रकाशित करें ताकि पारदर्शिता लाई जा सके।

आवेदन में कहा गया है कि यह दस्तावजेज छात्रों की पहुंच में होना चाहिए ताकि वे समय रहते सीबीएसई के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। सीबीएसई के छात्र अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलो कर सकते है।

Previous articleबढ़ते विरोध के बीच ट्विटर ने हटाया भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया था अलग देश
Next articleग्रेटर नोएडा: मुंबई में मॉडलिंग करने वाली युवती ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या