देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में मुंबई की मॉडल ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में पता चला है कि मुंबई में मॉडलिंग करने वाली मॉडल अपनी बड़ी बहन के पास आई हुई थी और उसके साथ मुंबई का ही पुरुष मित्र भी आया था, जिससे परिवार वाले काफी खफा थे। उसी के कारण पारिवारिक कलह में मॉडल ने यह कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला है कि मुंबई में मॉडलिंग करने वाली प्रिया अपनी बड़ी बहन के यहां आई थी और उसके साथ मुंबई का ही पुरुष मित्र भी आया था। दोनों ने रविवार देर रात तक पार्टी की थी यह बात बड़ी बहन ने मां को बता दी जिसके बाद प्रिया की मां सोमवार सुबह पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी पहुंची और उसको डांट लगाई। प्रिया की मां के पहुंचने से पहले ही उसका पुरुष मित्र यहां से चला गया था। मां की डांट से नाराज होकर प्रिया ने सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मॉडल के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि अभी मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है यदि जरूरत पड़ती है तो मॉडल के पुरुष मित्र को मुंबई से बुलाया जाएगा। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।