CBSE: 10वीं का रिजल्ट घोषित, पिछली बार के मुकाबले कम बच्चे हुए पास

0

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं, स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पांच क्षेत्रों के नतीजे घोषित किए गए इनमें इलाहाबाद, चेन्नै, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम शामिल है।

हालांकि दिल्ली के नतीजों में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। साल 2016 में बोर्ड का एग्जाम देने वाले 91.76 प्रतिशत पास हुए थे, वहीं इस साल दिल्ली के 88.37% छात्र पास हो गए हैं। बता दें कि सीबीएसई ने क्लास 12th के नतीजे रविवार को जारी किया था, जिसमें 12वीं की परीक्षा देने वाले 82.02 फीसदी बच्चे पास हुए। साल 2016 में 12वीं में 83.5 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी की इस वर्ष CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त करीब 16,000 स्कूलों के 16, 67, 573 विद्यार्थी इस साल 10वीं की परीक्षा में बैठे थे।

हालांकि हर साल परिणाम कुछ पहले आ जाते थे लेकिन इस बार कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने की वजह से और मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर हुए विवाद के चलते परिणाम कुछ देर से आ रहे हैं।

Previous articleCBSE Class X results declared, pass percentage falls
Next articleEVM hacking challenge sees little action from NCP, CPI(M)